Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलंबो टेस्ट : दूसरी पारी में भारत की ठोस शुरूआत, हासिल की 157 रन की बढ़त

कोलंबो, 22 अगस्त | पहले सत्र में अप्रभावी रहने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका की पहली पारी 306 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी

Advertisement
India take 157-run lead after third day's play
India take 157-run lead after third day's play ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2015 • 05:15 PM

कोलंबो, 22 अगस्त | पहले सत्र में अप्रभावी रहने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका की पहली पारी 306 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 70 बना लिए हैं और 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक मुरली विजय 39 और अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2015 • 05:15 PM

पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल (2) का विकेट तीन रन के कुल योग पर ही गिर गया। उन्हें धम्मिका प्रसाद ने क्लीन बोल्ड किया। राहुल के जाने के बाद मुरली और रहाणे के बीच अब तक 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Trending


 स्कोरकार्ड - भारत बनान श्रीलंका 


इससे पहले शुक्रवार को तीन विकेट पर 140 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम के शेष सात विकेट 166 रन और जोड़ने में गिर गए। पहले दिन नाबाद लौटे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (102) और लाहिरू थिरिमान्ने (62) ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई और पहले सत्र में श्रीलंका को कई नुकसान नहीं होने दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद वापसी करते हुए दूसरे सत्र में चार और तीसरे सत्र में तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका के निचले क्रम के छह बल्लेबाजों में जेहन मुबारक (22) ही सर्वाधिक योगदान दे सके।

भोजनकाल के बाद इशांत शर्मा ने थिरिमान्ने का विकेट चटका भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। गॉल टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेल भारत के मुंह से जीत खींच लेने वाले दिनेश चांडिमल (11) को भी इशांत ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

शतक लगाने के बाद मैथ्यूज भी ज्यादा देर नहीं रुक सके और स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा बैठे। स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने अगले ही ओवर में धम्मिका प्रसाद (5) को भी चलता कर दिया।

मिश्रा ने 43 रन देकर कुल चार विकेट चटकाए। इशांत और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट मिला। अश्विन ने करियर का विदाई मैच खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (32) का विकेट हासिल किया।

भारत ने पहली पारी में लोकेश राहुल (108), विराट कोहली (78), रोहित शर्मा (79) और रिद्धिमान साहा (56) की बदौलत 393 रनों का स्कोर खड़ा किया।  श्रीलंका के लिए रंगना हेराथ ने चार विकेट हासिल किए थे।

तीन मैचों की श्रृंखला में गॉल टेस्ट जीतकर श्रीलंका 1-0 से बढ़त ले चुका है।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement