Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर आर्थर मोरिस का निधन

सिडनी, 22 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके आर्थर मोरिस का शनिवार को 93 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। मोरिस इंग्लैंड में 1948 में हुई एशेज श्रृंखला में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। 2000

Advertisement
Former Australia Test cricket captain Arthur Morri
Former Australia Test cricket captain Arthur Morri ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2015 • 12:28 PM

सिडनी, 22 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके आर्थर मोरिस का शनिवार को 93 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। मोरिस इंग्लैंड में 1948 में हुई एशेज श्रृंखला में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2015 • 12:28 PM

2000 में चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की सदी की टेस्ट टीम में मोरिस को भी शामिल किया गया था और 2011 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वाली एडवर्ड्स ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हमने अपने इतिहास से जोड़ने वाला एक स्वर्णिण कड़ी खो दी है। मोरिस महान व्यक्ति थे और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से हैं। हम मोरिस की पत्नी ज्यूडिथ और उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।"

उन्होंने कहा, "जब भी ऑस्ट्रेलिया के महानतम सलामी बल्लेबाजों की बात होगी, मोरिस का उदाहरण सबसे ऊपर लिया जाएगा। वह एक संपूर्ण बल्लेबाज थे।"

मोरिस ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज-1948 में तीन शतकों की मदद से 87 के औसत से 696 रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे।ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के साथ खेल चुके मोरिस को ब्रैडमैन बाएं हाथ का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते थे।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement