AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में Playing XI का (Harshit Rana)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 1st Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुछ नए खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए पर्थ में अपना पहला टेस्ट खेलते नज़र आ सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ घरेलू टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया तक पहुंचा है। अभिमन्यु अपने फर्स्ट क्लास करियर में पूरे 100 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने लगभग 50 की औसत से 7657 रन बनाए हैं।