Advertisement

AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में Playing XI का बन सकते हैं हिस्सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 1st Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

Advertisement
AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में Playing XI का
AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में Playing XI का (Harshit Rana)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 15, 2024 • 03:57 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 1st Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुछ नए खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए पर्थ में अपना पहला टेस्ट खेलते नज़र आ सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 15, 2024 • 03:57 PM

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)

Trending

29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ घरेलू टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया तक पहुंचा है। अभिमन्यु अपने फर्स्ट क्लास करियर में पूरे 100 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने लगभग 50 की औसत से 7657 रन बनाए हैं।

ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 27 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में ये साफ है कि अगर रोहित पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो वो टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेलते हुए ओपनिंग कर सकते हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)

इस खास लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं। 21 वर्षीय रेड्डी एक ऑलराउंडर हैं जो कि टीम इंडिया के लिए बैट और बॉल दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई है। वो देश के लिए अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज़ों के लिए मदद रहती है, ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी का केस और मजबूत हो जाता है। वो पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

हर्षित राणा (Harshit Rana)

22 वर्षीय हर्षित राणा भी पर्थ टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। हर्षित लंबे समय में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी हर्षित राणा को काफी हाई रेट करते हैं। इस यंग गन गेंदबज़ ने भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्षित राणा के नाम 10 मैचों की 18 इनिंग में 43 विकेट और 469 रन दर्ज हैं। उन्होंने बैटिंग से भी कमाल किया है और 42.63 की औसत से रन बनाए हैं। हर्षित का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है।

Advertisement

Advertisement