अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर बनाया रिकॉर्ड, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
माउंट माउनगानुई (न्यूजीलैंड), 19 जनवरी | शुभमन गिल (नाबाद 90) की बल्लेबाजी और अनुकूल रॉय (4/20) की गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप में 10 विकेट से हरा दिया।
जिम्बाब्वे के लिए मिल्टन शुम्बा (36) और लियाम रोचे (31) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के लिए इस पारी में रॉय के अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। पराग और शिवम मावी को एक-एक सफलता मिली।
Trending
गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
India U19 today becomes the only second side after England U19 (in 2008) to win successive #U19CWC games by a margin of 10 wickets!#IndvZim#FutureStars
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 19, 2018