अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर बनाया रिकॉर्ड, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
माउंट माउनगानुई (न्यूजीलैंड), 19 जनवरी | शुभमन गिल (नाबाद 90) की बल्लेबाजी और अनुकूल रॉय (4/20) की गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप में 10 विकेट से हरा दिया।
माउंट माउनगानुई (न्यूजीलैंड), 19 जनवरी | शुभमन गिल (नाबाद 90) की बल्लेबाजी और अनुकूल रॉय (4/20) की गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप में 10 विकेट से हरा दिया। बे ओवल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और सभी विकेट गंवाकर केवल 154 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे पर मिली 10 विकेट के साथ ही भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत दूसरी ऐसी टीम बन गए हैं जिसनें अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले 2008 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने ये कारनाम किया था।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिम्बाब्वे की ओर से मिले इस लक्ष्य को भारत के बल्लेबाजों हार्विक देसाई (56) और गिल की 155 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 21.4 ओवरों में हासिल कर लिया।