India Women vs Malaysia Women: आईसीसी अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025 ) का 16वां मुकाबला मंगलवार, 21 जनवरी को भारत और मलेशिया के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने महज़ 2.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर विपक्षी टीम को 10 विकेट से रौंदते हुए हराया। गौरतलब है कि इस दौरान 19 साल की वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने हैट्रिक चटकाते हुए पांच विकेट झटके और देश के लिए अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने मलेशिका के बैटिंग ऑर्डर को किसी ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया। 19 वर्षीय वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने हैट्रिक भी हासिल किया और ऐसा करने वाली अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।
#TeamIndia's left arm spinner & debutant Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hattrick in #U19WomensWorldCup tournament! #U19WomensT20WConJioStar #INDWvMASW, LIVE NOW on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/DaEdFnus07
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
वैष्णवी के अलावा आयुषी शुक्ला ने भी 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं जोशीता वीजे ने एक विकेट अपने नाम किया। गौरतलब है कि इस दौरान मलेशिया वुमेंस टीम के लिए एक भी बैटर दहाई तक का स्कोर नहीं बना सकीं और पूरी टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Sealing the win in style!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
The defending champions outclass hosts Malaysia to notch up their second dominant win of the tournament! #U19WomensT20WConJioStar #INDWvSLW | THU, 23rd JAN, 12 PM on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/88IpkOAgQg