अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन गिऱफ्तार
13 जनवरी, पटना (CRICKETNMORE) । भारत के अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन को बीती रात पटना पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इशान पर आरोप था कि उन्होंने कार से एक
13 जनवरी, पटना (CRICKETNMORE) । भारत के अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन को बीती रात पटना पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इशान पर आरोप था कि उन्होंने कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसके अंदर बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए। 17 वर्षीय इशान पर घटना स्थल पर मौजूदा लोगों के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप है।
खबरों के अनुसार किशन अपने पिता की कार चला रहे थे और स्पीड ज्यादा होने के काऱण उन्होंने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कराण ऑटो में बैठे लोगों को काफी चोट आई। जिसके बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई और खबरों के मुताबिक कुछ लोगों ने किशन के साथ मारपीट भी की।
Trending
मामला बढ़ने के बाद पटना पुलिस ने इशान किशन और इस विवाद में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
घरेलू मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के चलते किशन को हाल ही में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। उन्होंने 2014 में 16 साल की उम्र में झारखंड की तरफ से डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 10 मैचों में 40.88 की औसत से 736 रन बनाए थे।
अंडर 19 वर्ल्ड कप बांग्लादेश की मेजबानी में 27 जनवरी से खेला जाएगा और भारत का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 28 जनवरी को होना है।