सिडनी वनडे में क्लीन स्वीप से बचने के लक्ष्य के साथ उतरेगी टीम इंडिया
सिडनी, 22 जनवरी | आस्ट्रेलिया के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में चार मैचों में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्ण सफाए से बचने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा
सिडनी, 22 जनवरी | आस्ट्रेलिया के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में चार मैचों में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्ण सफाए से बचने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम की नाव बार-बार डूब रही है। पहले तीन वनडे में गेंदबाजों ने रुलाया और चौथे वनडे में बल्लेबाज उस वक्त पस्त पड़ गए जब जीत सामने खड़ी थी। मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद असफल रहे और टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नाकामी का बचाव करने की कोशिश में हार का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया।
धोनी की अब साथी खिलाड़ियों से एक ही उम्मीद होगी कि वे अपने खेल के स्तर को वहां तक ले जाएं जहां पांच शून्य की अपमानजनक पराजय से बचा जा सके। सिडनी में अगर जीत मिली तो फिर यह 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 सीरीज के लिए टानिक का काम करेगी। मौसम की खराबी की वजह से भारतीय टीम शुक्रवार को अभ्यास नहीं कर सकी। शनिवार के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। भविष्यवाणी हुई है कि मैच के दिन बारिश हो सकती है।
Trending
सिडनी के मैदान पर उतरने से पहले टीम इंडिया को काफी माथापच्ची करनी होगी। खासकर गेंदबाजी के मामले को लेकर। लेकिन, विजय रथ पर सवार आस्ट्रेलिया के सामने एकमात्र चिंता विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की घुटने की चोट है। शनिवार को उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। यह चिंता भी बहुत बड़ी नहीं है क्योंकि आस्ट्रेलिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैक्सवेल की जगह को आसानी से भर सकते हैं। आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही टीम इंडिया को जीत की सख्त जरूरत है। खासकर इसलिए भी कि इस सीरीज को मार्च में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।