Advertisement

INDvsAUS: जीत के साथ फिर नंबर-1 रैंकिंग हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

नागपुर, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भारत की नजरें जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल करने

Advertisement
 INDIA vs AUSTRALIA 5th ODI Match Preview
INDIA vs AUSTRALIA 5th ODI Match Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2017 • 12:00 PM

नागपुर, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भारत की नजरें जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल करने पर होंगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2017 • 12:00 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में हार के साथ ही मेजबान भारत ने आईसीसी वनडे रैकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था। भारत ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। 

Trending

IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 21 रनों से हरा दिया था। इसी हार के बाद भारत का विजयी क्रम टूट गया था। अब उसकी कोशिश एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटने की होगी। 

वहीं पहले ही सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपने आत्मविश्वास को पाने की होगी जो उसे आने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मानसिक बढ़त देगा। 

जीत के रास्ते पर लौटने के लिए भारत एक बार फिर अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करेगी। 

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

पिछले मैच में मेजबानों ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह दी थी। एक बार फिर यही जोड़ी नई गेंद की जिम्मेदारी संभाल सकती है। 

वहीं स्पिन का दारोमदार युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की जोड़ी पर होगा। विराट टीम में बदलाव करें, इसकी संभावना कम ही है। लोकेश राहुल ने इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में कोहली उन्हें मौका दे सकते हैं। 

वहीं मेहमान टीम अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। बल्लेबाजी में वार्नर और फिंच के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ पर टीम की जिम्मेदारी होगी। 

मध्य क्रम में मार्क स्टोइनिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित होंगे। 

वहीं गेंदबाजी में नाथन कल्टर नाइल ने इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच मंं भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। केन रिचर्डसन ने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। 

टीमें : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, यजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), आरोन फिंच, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, केन रिचर्डसन, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टॉइनिस, जेम्स फाल्कनर।

Advertisement

Advertisement