Advertisement

IND vs AUS:'मैक्सवेल छक्का मार रहा है, क्या हाल हैं पंजाब?', गरजा 'बिग शो' का बल्ला; आने लगे ऐसे कमेंट

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। मैक्सवेल का...

Advertisement
India vs Australia Glenn Maxwell played brilliant innings against india then such comments started c
India vs Australia Glenn Maxwell played brilliant innings against india then such comments started c (Glenn Maxwell (Image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 27, 2020 • 01:14 PM

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। मैक्सवेल का हाल ही में खेले गए आईपीएल में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और पूरे सीजन में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 27, 2020 • 01:14 PM

ऑस्ट्रेलिया जर्सी में मैक्सवेल एकदम बदले तेवर में नजर आए और अपनी पारी की आठवीं गेंद पर ही स्विच हिट मारकर चहल को छक्का लगा दिया। मैक्सवेल यहीं नहीं रूके और अपनी पारी के दौरान तीन शानदार छक्के लगाए। मैक्सवेल की इस पारी के बाद वह ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्वीट कर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को ट्रोल करने की कोशिश की है।

Trending

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ट्वीट कर लिखा, 'मैक्सवेल छक्का मार रहा है, क्या हाल हैं पंजाब' वहीं मैक्सवेल की पारी पर यूजर भी जमकर मजे ले रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, 'मैक्सवेल ने आईपीएल में एक भी छक्का नहीं मारा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में वह लगातार छक्के मार रहे हैं क्या बीत रही होगी विकेटकीपिंग करने वाले राहुल पर।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ' आईपीएल में 0 छक्के और यहां 15 मिनट में ही 2 छक्के।' बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इस दौरान मैक्सवेल की स्ट्राइक रेट 236.84 की रही। मैक्सवेल को मोहम्मद शमी ने आउट किया।

Advertisement

Advertisement