India vs Bangladesh 1st ODI Stats Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। 2019 के बाद इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 30 और बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को वनडे क्रिकेट में आखिरी जीत साल 2015 में मिली थी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्म और विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
कोहली के पास पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल 71-71 शतक के साथ कोहली और पोटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 100 इंटरनेशनल शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।