Advertisement

बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में एंट्री मारने उतरेगी टीम इंडिया, ये होगा प्लेइंग इलेवन

कोलंबो, 14 मार्च (CRICKETNMORE)| श्रीलंका से अपनी हार का बदला पूरा कर आज भारतीय क्रिकेट टीम आर. प्रेमदासा स्टेडियम में निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष

Advertisement
 India vs Bangladesh T20I Preview
India vs Bangladesh T20I Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2018 • 12:09 PM

हार्दिक पांड्या के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल हुए विजय शंकर अच्छा खेल रहे हैं और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चार विकेट चटकाने के साथ ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन दे दिया है। दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल हैं और उनका प्रेमदासा स्टेडियम में उतरना बाकी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2018 • 12:09 PM

भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं आ पा रहे हैं और उन्हें जितनी जल्दी हो सके अपनी लय हासिल करनी होगी। शिखर धवन और सुरेश रैना अच्छी कोशिश कर रहे हैं। मनीष पांडे मध्यम क्रम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

Trending

विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी और ऐसे में ऋषभ पंत का बाहर बैठे रहना निश्चित है। 

बांग्लादेश की बात की जाए, तो अपने पहले मैच में उसे भारतीय गेंदबाजों ने 139 रनों पर ही समेट दिया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में तमीम इकबाल, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने 214 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ यह मैच फाइनल की राह तय करने की उम्मीद से बेहद अहम है। उसकी राह में स्पिन गेंदबाज यजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर रुकावट बन सकते हैं। वाशिंगटन पावरप्ले में टीम को अच्छी मजबूती देते हैं। 

टीमें (संभावित) : 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, यजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट। 

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, नजमुल इस्लाम, मेहदी हसन और लिटन दास।

Advertisement


Advertisement