India vs England 1st Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला और कुछ हद तक टीम को संकट से निकालने का काम किया। चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 73 रन बनाए थे।
चेतेश्वर पुजारा बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे। भारतीय पारी के 51वें ओवर में डोमनिक बेस ने बेहद ही छोटी गेंद फेंकी, जिसपर पुजारा ने लेग साइड पर शॉट खेला। गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े ओली पोप की पीठ पर जा लगी और जिस गेंद पर पुजारा को चौका मिलना चाहिए था उसपर वह आउट हो गए।
हुआ यूं कि पोप की पीठ पर लगने के बाद गेंद उछलकर सीधे रॉरी बर्न्स के हाथों में चली गई। पुजारा जिस तरह आउट हुए इस बात पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ। पुजारा 73 रनों की पारी के दौरान 143 गेंदों तक क्रीज पर टिके रहे और अपनी शानदार पारी में उन्होंने 11 चौके भी लगाए।