17 अगस्त। इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा तीसरा मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज उसके नाम होगी। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और इसी लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं।
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम की तैयारी पूरी तरह से हो गई है और वो तीसरे टेस्ट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा कोहली ने अपने ट्विट में जो फोटो पोस्ट की है उसमें वो पुजारा के साथ भी दिखाई दे रहे हैं।