VIDEO: 'चल फुट यहां से', सुनील गावस्कर ने पिच की आलोचना करने वालों को लताड़ा
India vs England: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय पिचों को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।
India vs England: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय पिचों को लेकर काफी सवाल उठे जिसपर गावस्कर ने मजेदार ढंग से रिएक्ट किया है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में शो के होस्ट ने उनसे पिच से जुड़ा मजेदार सवाल पूछा था।
सवाल- इस पूरी सीरीज में आप मैदान पर मौजूद हैं। क्या कोई भी विकेट इतनी खराब थी इतनी चर्चा होनी चाहिए थी इसकी? इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, 'जिस तरह से बल्लेबाजी हुई और जिस तरह से गेंदबाजी हुई उसपर चर्चा होनी चाहिए थी। बल्लेबाज बोल्ड हुए हैं LBW हुए हैं तो उसको हम खराब पिच कैसे कह सकते हैं?
Trending
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'दूसरी और एक चीज मैं कहना चाहता हूं कि जितने बाहर के खिलाड़ी हैं उनको हम इतनी तवज्जो क्यों देते हैं। जब भारतीय टीम आउट होती है 36 रन करके तब कपिल देव ने कुछ कहा या फिर गावस्कर, गांगुली या फिर सहवाग में से किसी ने कुछ कहा तो क्या वहां की मीडिया उन बातों को इतना तवज्जो देती है। बिल्कुल नहीं तो फिर हम इन लोगों को इतना महत्वता क्यों दे रहे हैं।'
Sunny G is not mincing his words on all the talk about the pitch - "#ChalPhut!"
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2021
Waiting to see what meme @WasimJaffer14 can turn this into #INDvENG #AmdavadTaiyarHai #IndiaTaiyarHai pic.twitter.com/Rjcum9ayrp
गावस्कर ने कहा, 'हम क्यों उन्हें नहीं बोल रहे हैं कि अरे चल फुट्ट हमें तुमसे कोई बात नहीं करनी है चल फुट्ट यहां से। यही हमें करना चाहिए और जब हमें इन्हें चल फुट्ट कहेंगे और उनको कोई महत्वता नहीं देंगे और हमारे मीडिया और पेपर में कुछ बात नहीं करेंगे तब ही यह लोग सबक सीखेंगे।'