Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs Eng: 'खराब Wi-Fi के अलावा जीवन में कोई शिकायत नहीं', 'पिच विवाद' पर बोले जोफ्रा आर्चर

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच 2 दिन से भी कम समय में खत्म होने के बाद पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पिच विवाद पर अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा

Advertisement
Cricket Image for Jofra Archer Opens Up About Pitch Controversy
Cricket Image for Jofra Archer Opens Up About Pitch Controversy (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 02, 2021 • 12:05 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच 2 दिन से भी कम समय में खत्म होने के बाद पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मीडिया में भी मोटेरा पिच को लेकर मामला गरमाया हुआ है। कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो द्वारा भारतीयों पिचों की काफी आलोचना की गई है। वहीं पिच विवाद पर अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रिएक्ट किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 02, 2021 • 12:05 PM

डेली मेल से बातचीत के दौरान जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस पिच पर खेलते हैं, खराब वाईफाई के अलावा जीवन में कोई शिकायत नहीं है। तीन साल पहले, मैंने ग्लैमरगन के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था और यह महज 5 सत्र में समाप्त हो गया था। तो मैच इंग्लैंड में भी जल्दी खत्म होते हैं यह नया नहीं है।'

Trending

रोहित शर्मा ने भी किया था पिच का बचाव: लगातार हो रही पिच की आलोचना पर बोलते हुए रोहित ने कहा था, 'दोनों टीमों के लिए पिच एक ही रहती है। मुझे समझ में नहीं आता है कि पिच को लेकर इतनी बातचीत क्यों होती है। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं। लोग बात करते हैं कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए, वैसी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भारत में पिच सालों से ऐसी ही बनती आ रही है।'

भारत सीरीज में 2-1 से आगे: चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच भी मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। यह 4 मार्च से शुरू होगा टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को या तो यह टेस्ट मैच ड्रॉ करवाना है या फिर इसमें जीत दर्ज करनी है।

Advertisement

Advertisement