वर्ल्ड टी- 20: न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रन से हराया
15 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 राउंड के पहले मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने- सामने हैं। दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी। Cricket T20 World Cup 2016
15 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 राउंड के पहले मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने- सामने हैं। दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी।
Cricket T20 World Cup 2016
Trending
भारत v न्यूज़ीलैंड
13th Match, Super 10 Group 2 - India v New Zealand
टॉस: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जामथा, नागपुर
न्यूजीलैंड: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बना सकी। भारत के गेंदबाजों के तरफ से सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करी और अश्विन, बुमराह, रैना, जडेजा ने 1- 1 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के तरफ से कोरे एंडरसन ने 34 और मिशेल संतनेर ने 18 रन की पारी खेली।
टीमें:
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ग्रांट एलियट, मार्टिन गुप्टिल, नाथन मैकुलम, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ल्यूक रोंची, मिचल सैंटर, इश सोढ़ी, रॉस टेलर
भारत: रोहित, धवन, कोहली, रैना, युवराज, धोनी (कप्तान), हार्दिक, हरभजन, जडेजा, आश्विन, बुमराह, नेहरा