धोनी क्यों मैच जीतने के बाद स्टंप अपने साथ ले जाते हैं
15 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। भारत के सबसे सफलतम कप्तान धोनी ने एक खुलासा करके क्रिकेट प्रेमियों को काफी खुशी दी है। आपने कई बार गौर किया होगा कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जब कभी भी मैच जीतते हैं तो
15 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। भारत के सबसे सफलतम कप्तान धोनी ने एक खुलासा करके क्रिकेट प्रेमियों को काफी खुशी दी है। आपने कई बार गौर किया होगा कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जब कभी भी मैच जीतते हैं तो स्टंप को उखाड़कर अपने साथ पवेलियन ले जाते हैं। लेकिन कोई ये नही जान पाया था किधोनी स्टंप अपने पास ही रखते हैं या किसी और को दे देते हैं।
इस बात का खुलासा धोनी ने कर दिया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार धोनी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मैं सीरीज या बड़े टूर्नामेंट को जीतने के बाद स्टंप को उखाड़कर अपने साथ पवेलियन ले जाता हूं और साथ ही धोनी ने बताया कि वो अक्सर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इसके पीछे उनके रिटायरमेंट के बाद का एक प्लान है जिसके चलते मैं हमेशा जीत के बाद स्टंप को अपने साथ ले लेता हूं।
Trending
धोनी ने इच्छा जाहिर की है कि वर्ल्ड टी- 20 के दौरान भी आप मुझे मैच जीतने के बाद स्टंप को उखाड़कर अपने साथ ले जाते हुए देखेंगे
धोनी ने कहा है कि मेरे पास अब काफी स्टंप हो गए हैं जिससे यह पता लगाना मुश्किन हो गया है कि यह स्टंप किस मैच से है इसलिए रिटायरमेंट के बाद मैं मैच का वीडियों देखकर यह पता लगाउंगा कि जो स्टंप मेरे पास है वो किस मैच का है।
जिससे रिटायरमेंट के बाद मैं कभी बोर नहीं फील करूंगा और मेरा ज्यादार वक्त इसी बात को लेकर बितागा। इसके अलावा धोनी ने कहा कि स्टंप पर मैं कभी भी ये नहीं लिखता कि ये किस टूर्नामेंट को जीतकर मैंने ये प्राप्त किए हैं।