हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हुए शामिल, अब दूसरे वनडे में ऐसी होगी भारतीय प्ले (Twitter)
25 जनवरी। फिल्मकार करण जौहर के टीव शो 'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद प्रतिबंधित किए गए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर से बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध हटा लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है।
जिसके तुरंत बाद बीसीसीआई ने सबसे पहले हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया।