भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है। मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।
मुंबई में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी,जिसके चलते मैदान अभी भी गिला है। भारतीय समय के अनुसार अंपायर 10.30 बजे अंपायर मैदान का जायजा लेने उतरेंगे, जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि टॉस कब होगा औऱ खेल कब तक शुरू होगा। अंपायर 9.30 बजे भी मैदान का जायजा लेने उतरे थे।
बता दें कि शेड्यूल के अनुसार सुबह 9 बजे टॉस होना था और 9.30 बजे से खेल शुरू होना था। वानखेड़े में 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर सीरीज कब्जा करने पर होगी।
UPDATE - The next inspection to take place at 10.30 AM.#INDvNZ @Paytm https://t.co/GymzWdhcst
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021