India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए दूसरी पारी में 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।
विराट कोहली ने आउट होने से पहले 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। लेकिन, जिस तरह से विराट आउट हुए उसके बाद उन्हें खुद काफी पछतावा होगा। लय में नजर आ रहे विराट कोहली युवा गेंदबाज रचिन रवींद्र की गेंद पर प्लेड ऑन होकर क्लीन बोल्ड हो गए।
वहीं क्लीन बोल्ड होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली मुस्कुराए और कुछ देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे। विराट कोहली इससे पहले पहली पारी में बिना खाते खोले आउट हुए थे। लेकिन, दूसरी पारी में जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली के बल्ले से 71वां शतक आने वाला है लेकिन ऐसा ना हो सका।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) December 5, 2021