Advertisement

STATS: भारत-न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन बने 3 रिकॉर्ड, कोहली ने किया अनचाहा कारनामा

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रन पर ऑल आउट करने के बावजूद संकट में फंसती दिखाई दे रही है। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2020 • 02:12 PM

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रन पर ऑल आउट करने के बावजूद संकट में फंसती दिखाई दे रही है। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 7 रनों की बढ़त लेकर उतरी। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 90 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए है और उसे अब तक फिलहाल 97 रनों की ही बढ़त हासिल हुई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2020 • 02:12 PM

दूसरे दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने आइए जानते हैं उनके बारे में

Trending

विदेश में कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे टी-20,वनडे और टेस्ट मिलाकर 11 पारियों में कुल 218 रन बनाए। विदेशी धरती पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज को मिलाकर यह कोहली द्वारा बनाए गए सबसे कम रन हैं।

इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज को कुल मिलाकर 218 रन बनाए थे। 


एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट

दूसरे दिन के खेल दे दौरान कुल 16 विकेट गिरे। जिसमें न्यूजीलैंड की पारी के पहले 10 विकेट और भारत की दूसरी पारी के 6 विकेट शामिल हैं। हेग्ले ओवल स्टेडियम में एक दिन के खेल के दौरान गिरे यह सबसे ज्यादा विकेट हैं। 


बीजे वॉटलिंग का अनचाहा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। यह 9वीं बार है जब वॉटिलिंग टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट हो गए हैं। इसके साथ ही वह  टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के महान विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा, जो 8 बार 0 पर आउट हुए हैं।  

Advertisement

Advertisement