भारत बनाम न्यूजीलैंड: आकड़ों के आइने पर डालें एक नजर ()
1969 में पहली बार भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारतीय टीम को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ भारत में 10 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें 8 में भारत विजयी रहा है जबकि दो सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई।
बड़ी खबर: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को हुई जानलेवा बीमारी
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ भारत में केवल दो टेस्ट मैच ही जीत सकी है। जिसमें पहली जीत 1969 में नागपुर में और दूसरी जीत 1988 में मुंबई टेस्ट में मिली थी। मौजूदा कीवी टीम में 9 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो उस समय (1988) तक पैदा भी नहीं हुए थे।