IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले जरूर जान लें ये 5 खास रिकॉर्ड
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच आज एजबेस्टन में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत औऱ पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के अलावा दुनिया भर में हर किसी को इस महामुकाबले का इंताजर हैं। आइए इस बड़े मुकाबले से पहले जानतें हैं
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच आज एजबेस्टन में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत औऱ पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के अलावा दुनिया भर में हर किसी को इस महामुकाबले का इंताजर हैं। आइए इस बड़े मुकाबले से पहले जानतें हैं भारत-पाकिस्तान से जुड़े ये खास रिकॉर्ड और आंकड़े
# भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक तीन मैच हुए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 2 मैचों में भारत ने 1 मैच में जीत हासिल की है। इन तीन मुकाबलों में से दो मैच एजबेस्टन में ही खेले गए थे। आज का मुकाबला भी एजबेस्टन में खेला जाएगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
# भारत ने एजबेस्टन में खेले गए अपने तीनों आखिरी मैच जीते हैं। जिसमें उसने दो बार इंग्लैंड और एक बार पाकिस्तान को मात दी है। 50 ओवर टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की आखिरी टक्कर 2015 वर्ल्ड कप में हुई थी। जहां भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था।
# भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का जीत प्रतिशत 71 रह है, जो सबसे ज्यादा। भारत ने अब तक खेले गए 24 मैचों में 15 में जीत हासिल की है जबकि 6 में उसे हार मिली है। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
# भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप औऱ चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 में टीम इंडिया को जीत मिली और सिर्फ 2 में पाकिस्तान को। . PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
# महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 29 मैचों में 58.4 की औसत से रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 20 से ज्यादा पारियों में सिर्फ एबी डी विलियर्स ने ही उनसे अच्छी औसत से रन बनाए हैं।