India vs South Africa 2nd Test weather forecast, Rain likely to interrupt play in patches (Image Source: Google)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार (3 जुलाई) से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान (Wanderers Stadium, Johannesburg) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए फैंस को निराश करने वाली खबर आ रही है। जोहन्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है और बारिश खेल में खलल डाल सकती है।
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत 113 रन से जीत हासिल की थी, इस मुकाबले में बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।
Weather.com पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जोहन्सबर्ग में सोमवार दोपहर को बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना है और तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दूसरे औऱ चौथे दिन के खेल के दौरान भी मौसम खराब रह सकता है।
