Advertisement

डिविलियर्स और अमला पर हार बचाने की जिम्मेदारी, 409 रन की दरकार

भारत की दूसरी पारी- चौथे दिन का मैच रिपॉर्ट 4 विकेट पर 190 रन से भारत ने अपनी दूसरी पारी आज शुरु की तो भारत के कप्तान कोहली अपना टेस्ट शतक बनानें से चुक गए। कोहली 88 रन बनाकर आउट

Advertisement
डिविलियर्स और अमला पर हार बचाने की जिम्मेदारी, 409 रन की दरकार
डिविलियर्स और अमला पर हार बचाने की जिम्मेदारी, 409 रन की दरकार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 06, 2015 • 05:12 PM

भारत की दूसरी पारी- चौथे दिन का मैच रिपॉर्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 06, 2015 • 05:12 PM

4 विकेट पर 190 रन से भारत ने अपनी दूसरी पारी आज शुरु की तो भारत के कप्तान कोहली अपना टेस्ट शतक बनानें से चुक गए। कोहली 88 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन एक तरफ से रहाने ने आज बेहद ही खास बल्लेबाजी करी और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। कोहली ने इसके साथ ही भारत के तरफ से पांचवें ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया हो। रहाणे के शतक बनाते ही कप्तान कोहली ने भारत की दूसरी पारी 267/5 घोषित कर दी। रहाणे 100 रन पर नॉट आउट थे तो वहीं साहा 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्नी मॉर्कल ने 3 तो वहीं काइल अबॉट और इमरान ताहिर ने 1 -1 विकेट चटकाए।

Trending

भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया।

साउथ अफ्रीका (दूसरी पारी ) : 481 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने चौथे दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीका के तरफ से कप्तान हाशिम अमला 23 रन बनाकर नॉट आउट थे तो वहीं एबी डिविलियर्स 11 रन बनाकर खेल रहे थे। साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच के अंतिम दिन 409 रन बनानें होगें। भारत के तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने कमाल किया और दोनों विकेट चटकाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement