India vs Sri Lanka 2nd T20I (BCCI)
7 जनवरी,नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश और फिर बारसापरा स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया। अब दोनों टीमें मंगलवार को यहां के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे मैच में भिड़ेंगी।
इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था। इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था।
वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत-श्रीलंका के बीच 17 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें 11 में भारत औऱ 5 में श्रीलंका को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।