एशिया कप 2016: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया
3 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE). एशिया कप 2016 के नौवें मैच में भारत और यूएई की टीम एक दूसरे के खिलाफ शेरे- बंग्ला स्टेडिम, पर मैदान पर उतरेगी। भारत की टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली
3 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE). एशिया कप 2016 के नौवें मैच में भारत और यूएई की टीम एक दूसरे के खिलाफ शेरे- बंग्ला स्टेडिम, पर मैदान पर उतरेगी। भारत की टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है जहां बांग्लादेश के खिलाफ भारत का फाइनल मुकाबला होगा। इस लिहाज से यह मैच यूएई के लिए अच्छा खेल दिखाने का बड़ा मौका है।
Trending
टॉस: यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू:
भारत:
यूएई:
टीमें:
भारत: भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या , हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, धोनी (कप्तान), पवन नेगी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह, कोहली
यूएई: अमजद जावेद, अहमद राज़ा, फरहान अहमद, फहद तारिक़, मुहम्मद कलीम, मोहम्मद नवीद, मोहम्मद उस्मान, क़दीर अहमद, रोहन मुस्तफा, शैमैन अनवर, सक़लैन हैदर, स्वपनिल पाटिल, मोहम्मद शहज़ाद, उस्मान मुश्ताक़, Z Maqsood