मुंबई टी-20 : निर्णायक मैच में विंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, कुलदीप यादव- मोहम्मद शमी की वापसी Im (twitter)
मुंबई, 11 दिसम्बर (| यहां वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की यह सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल की थी जबकि विंडीज ने तिरुवनंतपुमरम में खेले गए दूसरे मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया था।
विंडीज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मेजबान दो बदलावों के साथ उतर रही है। रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आए हैं जबकि युजवेंद्र चहल के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिला है।