महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं भारतीय महिलाएं
मोहाली, 27 मार्च (आईएएनएस)| महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल
मोहाली, 27 मार्च (आईएएनएस)| महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यहां पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम को हर हाल में हराना होगा।
महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से किया था, लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम के लिए रविवार का मुकाबला 'करो या मरो' का होगा।
वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल की। अगर टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो वह सीधा सेमीफाइनल मे पहुंच जाएगी।
इंग्लैंड से दो विकेट और पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार झेलने वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, थिरुष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, नागराजन निरंजना, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, वैल्लास्वामी वनिथा।
वेस्टइंडीज टीम: स्टेफनी टेलर (कप्तान), मेरिसा एगुएलेरिया, शामीलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, स्टेसी-एन किंग, केशोना नाइट, एनिसा मोहम्मद, ट्रेमाएने स्मार्ट, शाकेरा सेल्मान, शेमाइने कैंपबैले, ब्रिटनी कूपर, एफे फ्लेचर, केसिया नाइट, हेली मैथ्यूज और शाकुआना क्विंतेनी।
Trending