तीसरा वनडे: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
15 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के तीसरे औऱ आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दो मुकाबले जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा
15 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के तीसरे औऱ आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दो मुकाबले जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है।
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। 30 वर्षीय फैज फजल आज के मुकाबले से इपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत कर रहे हैं।
Trending
3rd ODI - Zimbabwe v India
टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वैन्यू: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
जिम्बाब्वे:
भारत:
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: लोकेश राहुल, फैज फजल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर /कप्तान), अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, यजवेंद्र चहल
जिम्बाब्वे: हैमिल्टन मसाकाजा, चामु चिभाभा, वुसी सिबांडा, तिमयसन मरम, मैल्कम वालर, एल्टन चिगुम्बुरा, रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर), ग्रीम क्रेमर (कप्तान), नेविल मदजिवा, तवन्दा मुपरिवा, डोनाल्ड तिरिपानो