India Women beat England Women by 347 Runs to Break Record for Biggest Win in History (Image Source: Google)
Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह महिला टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। 479 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 27.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई।
दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति ने गेंदबाजी में पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में क्रमश: 67 और 20 रन बनाए।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की थी। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली।