Advertisement

बारिश से बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराया, सीरीज पर 2- 0 से कब्जा (DLS method)

5 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच का खेल खराब मौसम के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत

Advertisement
बारिश से बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को  22 रनों से हराया, सीरीज पर 2- 0 से कब्जा (DLS method)
बारिश से बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराया, सीरीज पर 2- 0 से कब्जा (DLS method) (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 05, 2019 • 12:08 AM

5 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच का खेल खराब मौसम के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रनों से जीत मिली है। इस तरह से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 05, 2019 • 12:08 AM

भारत ने पांच विकेट पर 167 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में खेल रोके जाने के समय तक 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना लिए थे। 

Trending

वेस्टइंडीज को अभी मैच जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने हैं। केरन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस समय तक वेस्टइंडीज को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर है। भारत अभी मैच में आगे हैं और अब अगर यहां से खेल नहीं भी होता है तो भारत तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगा। 

भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या ने अब तक दो और वाशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है। 

Advertisement

Advertisement