Cricket Image for India Won The World Cup By Defeating West Indies 38 Years Ago Today Veteran Madan (Image Source: Google)
भारतीय टीम ने 38 साल पहले आज ही के दिन कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उस टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी यहां गुड़गाव में इस जीत के 38 वर्ष होने के अवसर पर इस अभियान से जुड़ी एक किताब के विमोचन के लिए इक्टठा हुए।
विजेता टीम के खिलाड़ी रहे मदन लाल ने कहा, "हम सभी यहां एक इवेंट के लिए गुड़गांव में इक्टठा हुए हैं।" भारतीय टीम ने फाइनल में क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की टीम को हराया था जो अपना लगातार तीसरा विश्व कप जीतने के मकसद से उतरी थी। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 का खिताब जीता था।
फाइनल मुकाबले में भारत ने 60 ओवर में 183 रन बनाए थे। एक समय भारत को श्रीकांत (38) और मोहिंदर अमरनाथ (26) ने अच्छी स्थिति पर ला दिया था लेकिन इनके आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई।