Advertisement

IND vs AUS: कुलदीप-जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला,दूसरे सत्र में गिरे 4 विकेट

सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय गेंदबाजों ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए मेजबान आस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। आस्ट्रेलिया ने...

Advertisement
team india
team india (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2019 • 10:18 AM

जडेजा ने आस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज शॉन मार्श (8) को भी टिकने नहीं दिया और 144 के कुल स्कोर पर उन्हें स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2019 • 10:18 AM

जडेजा के बाद मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया की एक और उम्मीद पर पानी फेर दिया। उन्होंने मार्नस लाबुस्शाने को 152 के कुल स्कोर पर रहाणे के हाथों की कैच कराया। शमी ने लाबुस्शाने के पैर पर गेंद फेंकी जिसे उन्होंने फिल्क किया और रहाणे ने शॉर्ट स्कावर पर शानदार कैच पकड़ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की संयम भरी पारी का अंत किया। लाबुस्शाने ने 95 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाए। 

34 रनों के भीतर तीन विकेट खोने के बाद मेजबान टीम संकट में आ चुकी थी। वहीं लग रहा था कि दूसरे सत्र का खेल खत्म होते-होते भारतीय गेंदबाज एक-दो विकेट और निकाल लेंगे। ट्रेविस हेड (20) और हैंड्सकॉम्ब ने हालांकि उनके इंतजार को कुछ देर के लिए बढ़ा दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने हेड को अपनी ही गेंद पर लपक भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की थी। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज- ख्वाजा और हैरिस अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे। इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप की एक गेंद पर ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई। ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा। 

हैरिस हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे और आराम से खेल रहे थे। उन्होंने 25वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हैरिस और लाबुस्शाने ने पहले सत्र के अंत तक मेजबान टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। 

Advertisement
Advertisement


Advertisement