IND vs AUS: कुलदीप-जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला,दूसरे सत्र में गिरे 4 विकेट
सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय गेंदबाजों ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए मेजबान आस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। आस्ट्रेलिया ने...
सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय गेंदबाजों ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए मेजबान आस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं।
भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज से आस्ट्रेलिया अभी भी मेहमान टीम से 424 रन दूर है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पीटर हैंड्सकॉम्ब 21 और कप्तान टिम पेन पांच रन बनाकर खड़े हैं।
Also Read
WATCH: केएल राहुल ने सिडनी टेस्ट में शानदार खेलभावना से जीता दिल,अंपायर ने ताली बजाकर की प्रशंसा
आस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र का अंत एक विकेट के नुकसान पर 122 रनों के साथ किया। उसने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (27) के रूप में अपना पहला विकेट खोया।
मेजबान बल्लेबाज दूसरे सत्र में अपनी सफलता जारी नहीं रख सके और विकेट खोते चले गए। इस सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच से पदार्पण करने वाले मार्कस हैरिस अपना पहला शतक पूरा नहीं कर पाए। दूसरे सत्र के तीसरे ओवर में ही रवींद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। जडेजा की बाहर जाती गेंद पर हैरिस कट मारने गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट पर जा लकी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैरिस दुर्भाग्यशाली रहे और 120 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे।