भारत ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। नियमित कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma की कप्तानी में यह भारत की पहली जीत है। भारत को अपने 1000वें वनडे मैच में मिली शानदार जीत में रोहित ने बल्ले से अहम योगदान दिया। रोहित ने 51 गेंदों का सामना करते दस चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
जीत के बाद रोहित ने टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशी जताई,लेकिन कुम कमियां भी बताई।
रोहित ने मैच के बाद कहा, “ मैं परफैक्ट गेम में विश्वास नहीं रखता, आप परफैक्ट नहीं हो सकते। हम बेहतर होते रहना चाहते हैं। कुल मिलाकर सभी की ओर से बहुत अच्छा प्रयास था। लक्ष्य का पीछा करते हुए में ज्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे, यह पहली चीज। और उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों पर हम और दबाव बना सकते थे। मैं उनसे श्रेय नहीं छीनना चाहता। हमने जिस तरह से शुरू में और फिर अंत में गेंदबाजी की, वह शानदार था। हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं।”