अनिल कुंबले ()
कोलकाता, 30 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए अनिल कुंबले और उन्हें इस पद के लिए चुनने वाले उनके तीन पूर्व साथी खिलाड़ी तथा क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी.वी.एस. लक्ष्मण की स्वर्णिम पीढ़ी भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर सक्रिय हो गई है।
सक्रिय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर खेल की नई इबारत लिखने के लिए तैयार हैं।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ देश की 'ए' टीम और अंडर-19 टीम के कोच हैं। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी. वी. एस. लक्ष्मण उस क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में शामिल थे जिसने कुंबले के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए की।