Cricket Image for दोस्त ने दिया उमेश यादव को धोखा, 44 लाख का लगाया चूना (Image Source: Google)
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं और वजह बहुत ही हैरान करने वाली है। उमेश यादव को किसी और ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर दोस्त ने ही धोखा दे दिया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उमेश यादव को उनके दोस्त और मैनेजर शैलेश ठाकरे ने 44 लाख रु का चूना लगा दिया है। इस खबर ने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है।
उमेश ने अपने दोस्त शैलेश पर 44 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया है और कोराड़ी पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले में पता लगा है कि शैलेश ने प्रॉपटी खरीदने के लिए उमेश के पैसों का इस्तेमाल किया और उमेश के कई बार कहने के बावजूद उसने पैसे वापस करना तो दूर बल्कि प्रोपर्टी को उमेश यादव के नाम पर ट्रांसफर करने से भी मना कर दिया जिसके बाद उमेश को ये कदम उठाना पड़ा।