टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज, दो मैच होंगे अमेरिका में, देखें पूरा शेड्यूल
India vs West Indies 2022: टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। क्रिकबज की खबर के अनुसार सीरीज की शुरूआत 22 जुलाई को होगी और मुकाबले
India vs West Indies 2022: टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। क्रिकबज की खबर के अनुसार सीरीज की शुरूआत 22 जुलाई को होगी और मुकाबले त्रिनिदाद औऱ सेंट किट्स में आयोजित होंगे। आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल मैच अमेरिका में खेले जाएंगे।
अब तक की जानकारी के अनुसार भारतीय टीम 18 जुलाई को इंग्लैंड से त्रिनिदाद पहुंचेगी। भारत को 1 से 17 जुलाई के बीच में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन टी-20 इंटरनेशनल औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।
Trending
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबले 22,24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में होगा।
1 औऱ 2 अगस्त को तीसरा औऱ चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में आयोजित होगा। इसके बाद टीमें अमेरिका जाएंगी , जहां अंतिम दो टी-20 मुकाबले फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में खेले जाएंगे। अमेरिका से अनुमति का प्रोसेस पूरा होने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज पूरे शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान करेगा।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि आईपीएल 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम को लगातार कई सीरीज खेलनी है। 9 से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद आयरलैंड दौरे पर 26 औऱ 28 जून को दो वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज होनी है।