टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी वनडे औऱ टी-20 सीरीज, दो मैच होंगे अमेरिका में, देखें (Image Source: Twitter)
India vs West Indies 2022: टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। क्रिकबज की खबर के अनुसार सीरीज की शुरूआत 22 जुलाई को होगी और मुकाबले त्रिनिदाद औऱ सेंट किट्स में आयोजित होंगे। आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल मैच अमेरिका में खेले जाएंगे।
अब तक की जानकारी के अनुसार भारतीय टीम 18 जुलाई को इंग्लैंड से त्रिनिदाद पहुंचेगी। भारत को 1 से 17 जुलाई के बीच में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन टी-20 इंटरनेशनल औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबले 22,24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में होगा।