मॉर्डन क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे मिशेल जॉनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट झटके। जॉनसन मॉर्डन क्रिकेट के एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज थे जिनसे बल्लेबाज खौफ खाते थे। आइए जानते है जॉनसन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
# अपने शानदार गेंदबाजी कौशल के चलते मिशेल जॉनसन को करियर में दो बार साल 2009 औऱ 2014 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था। पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के बाद मिशेल जॉनसन दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे जिसे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया था।
# अपने क्रिकेट करियर के दौरान जॉनसन ने काफी बुरा समय भी देखा। लगातार चोटिल होने के कारण उन्हें क्वींसलैंड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया था जिसके बाद जॉनसन ने प्लंबिंग वैन चलाया करते थे। लेकिन जॉनसन ने हार नहीं मानी और बल्लेबाज के तौर पर ब्रिस्बेन में क्लब क्रिकेट खेला।