Advertisement

पिता चाहते थे अश्विन बने तेज गेंदबाज लेकिन एक हादसे ने बदली अश्विन की तकदीर..

17 सितंबर, (CRICKETNMORE)।  टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन आज 30 साल के हो गए हैं। अश्विन 5 साल का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। आइए जानते हैं अश्विन से जुड़ी कुछ खास बातें। वनडे में सबसे तेज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 17, 2016 • 15:45 PM
पिता चाहते थे अश्विन बने तेज गेंदबाज लेकिन एक हादसे ने बदली अश्विन की तकदीर..
पिता चाहते थे अश्विन बने तेज गेंदबाज लेकिन एक हादसे ने बदली अश्विन की तकदीर.. ()
Advertisement

17 सितंबर, (CRICKETNMORE)।  टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन आज 30 साल के हो गए हैं। अश्विन 5 साल का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। आइए जानते हैं अश्विन से जुड़ी कुछ खास बातें। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के पीछे डिविलियर्स ने खोला ये बड़ा राज

# आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को को चेन्नई में एक तमिल ब्राहमण परिवार में हुआ।

Trending


# अश्विन के पिता का नाम रविचंद्रन हैं और उन्होंने तमिलनाडु के लिए क्रिकेट भी खेला है। OMG: इस दिग्गज ने माना कोहली और कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम को बनाएगें जल्द ही नंबर वन टेस्ट टीम

# अश्विन ने चेन्नई के एसएसन कॉलेज से इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी में बीटेक किया हुआ है। अगर वह क्रिकेट में नहीं आते तो इंजीनियर होते।

# आर.अश्विन अंडर 17 क्रिकेट के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे। लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पानें और गेंदबाजी की तरफ उनके झुकाव के चलते वह एक ऑलराउंडर बन गए।  टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम में शानदार प्रदर्शन से अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

# अपने दिनों में तेज गेंदबाज रहे अश्विन के पिता का सपना था कि वह भी तेज गेंदबाज बने। लेकिन एक अश्विन को लगी एक चोट ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया और फिर ऑफ स्पिन गेंदबाजी को चुना।  

# अश्विन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत तमिलनाडु के तरफ से 2006 में हरियाणा के खिलाफ की थी। उस मुकाबले में अश्विन ने 6 विकेट झटके थे।
आर अश्विन आईपीएल 2010 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौल इंटरनेशनल लेवल में लाइमलाइट में आए।  उन्होंने उस आईपीएल सीजन में 13 विकेट अपने नाम किया थे जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

# अश्विन ने अपने वन डे इंटनेशनल करियर की शुरूआत जून 2010 मे जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। उस मुकाबले में उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन की पारी खेलने के साथ-साथ दो विकेट भी अपने नाम किए थे।

# आर अश्विन साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतनें वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने इसमें केवल 2 ही मुकाबले खेले थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी है।

# अश्विन मौजूदा समय मे वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में सर्वेश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के मामले में अश्विन तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के वकार युनिस और वसीम अकरम हैं। ऑफ स्पिनर के तौर पर बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में अश्विन श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

# साल 2011 में अश्विन अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। इन दोनों की एक बेटी भी है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का भारतीय रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम दर्ज है। उन्होंने मात्र 13 टेस्ट सीरीज खेलने वाला यह ऑफ स्पिनर 6 बार मैन ऑफ द सीरीज चुना जा चुका है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को मात दी है।

# आर.अश्विन एक टेस्ट मैच में शतक और पारी में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के तीन ऑलराउंडरों मे से एक हैं। उनके अलावा जैक ग्रेगोरी और इयान बॉथम के नाम यह रिकॉर्ड है।
अश्विन भारत के अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जो आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दो बार नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। उनके अलावा भारत के दिग्गज स्पिनर ने एक बार टेस्ट की गेंदबाजी रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS