1st Test: साउथ अफ्रीका ने मैच पर बनाई अपनी पकड़, पाकिस्तान ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में बनाया 88/3 का स्कोर
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। खेल जब रोका गया तो पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 22 ओवर
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। खेल जब रोका गया तो पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए है और वो साउथ अफ्रीका के पहले पारी में बनाये गए स्कोर से 3 रन पीछे है।
दूसरे दिन स्टंप्स के समय बाबर आजम 16(34) और सऊद शकील 8(8) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। कप्तान शान मसूद 28(47) और सैम अयूब 28(36) रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। एक विकेट कागिसो रबाडा को मिला।
Trending
Day 2 | Stumps
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 27, 2024
A brilliant 2nd day of cricketing action comes to a close!
Pakistan: 211/10 (1st Innings)
South Africa: 301/10 (1st innings)
Pakistan: 88/3 (2nd Innings)
They trail by 2 runs going into Day 3 tomorrow.#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/SeZNh4tpPA
साउथ अफ्रीका पहली पारी में 73.4 ओवर में 301 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 89(144) रन एडेन मार्करम ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने 81(93)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड बेडिंगम ने 33(30) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 31(74) रनों की पारियां खेली। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने चटकाए। आमेर जमाल ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास और अयूब ने एक-एक विकेट चटकाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पहले ही दिन पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामरान गुलाम ने बनाये। उन्होंने 54(71) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा जमाल ने 28(27) रन बनाये। डेन पैटर्सन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। बॉश ने 4 विकेट चटकाए। एक विकेट यानसेन ने झटका।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।