1st Test: ज़िम्बाब्वे ने मैच पर कसा शिकंजा, दूसरे दिन स्टंप्स तक अफगानिस्तान का स्कोर 95/2, 491 रन से पीछे
खराब रोशनी के कारण अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। दूसरे दिन जब खेल रोका गया तो अफगानिस्तान ने पहली पारी
खराब रोशनी के कारण अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। दूसरे दिन जब खेल रोका गया तो अफगानिस्तान ने पहली पारी में 30 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बना लिए है और वो ज़िम्बाब्वे के स्कोर से अभी भी 491 रन पीछे है।
दूसरे दिन स्टंप्स के समय रहमत शाह 5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 24 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाकर रहमत का साथ दे रहे थे। रहमत और शाहिदी तीसरे विकेट के लिए 31(45) रन जोड़ चुके हैं। ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ट्रेवर ग्वांडू ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट चटकाया।
Trending
Zimbabwe claimed two important wickets before the close of play on Day 2 of the first Test against Afghanistan after posting their highest-ever Test score of 586. Afghanistan trail by 491 runs at stumps.
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 27, 2024
The third day’s play is scheduled to start at 9:40 a.m#ZIMvAFG… pic.twitter.com/4hmRjvgRKC
ज़िम्बाब्वे पहली पारी में दूसरे दिन 135.2 ओवर में 586 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 154(174) रन सीन विलियम्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। ब्रायन बेनेट ने 110(124)* रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान क्रेग एर्विन ने 104(176) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।
डेब्यूटेंट बेन करन ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विलियम्स और कप्तान एर्विन 5वें विकेट के लिए 163(212) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। एर्विन और बेनेट ने छठे विकेट के लिए 82(119) रन जोड़े। अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। जिया-उर-रहमान, जहीर खान और नवीद जादरान ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई ने चटकाया।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन करन, ताकुद्ज़वानाशे कैतानो, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), डायोन मायर्स, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अल्लाह गजनफर, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, शाहिदुल्लाह कमाल, नवीद जादरान, जिया-उर-रहमान, जहीर खान।