भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज स्पिनरों मे शुमार भागवत चंद्रशेखर का आज 75वां जन्मदिन है। 70-80 के दशक में भारत के पास मशहूर स्पिन चौकड़ी थी, कुछ बेहतरीन स्पिनर हुआ करते थे जिसमें बिशेन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना, वेंकेट राघवन और भागवत चंद्रशेखर का नाम आता है। इन सभी में से निसंदेह चंद्रशेखर सबसे ज्यादा अनोखे और चमत्कारी थे ।
1964 से लेकर 1979 तक भारत की कई जीत और हार का हिस्सा रहे। उन्होंने कभी भी अपनी कमी को अपने आड़े नहीं आने दिया और टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते रहे। चंद्रशेखर को को 5-6 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें पोलियो है। उस समय उनका हाथ बिल्कुल काम नहीं करता था, लेकिन 10 साल की उम्र के बाद हाथ में सुधार हुआ लेकिन 100 प्रतिशत ठीक नहीं हुआ।
उन्होंने अपनी कमजोरी को सबसे बड़ी ताकत बनाई। हाथ पतला होने के कारण उन्हें वो लचीलापन और गेंद का ज्यादा टर्न कराने की ताकत मिली। वो ज्यादातर लेग स्पिन करते थे और इस दौरान उनकी तेज तर्रार गुगली किसी भी बल्लेबाज से खेली नहीं जाती थी।