Advertisement

हैप्पी बर्थडे: सर रविंद्र जडेजा

सर रविंद्र जडेजा” आज 27 साल के हो गए हैं। । 6 दिसंबर 1988 को पैदा हुए रविंद्र जडेजा मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा ने अपने खेल से कई मौकों पर भारतीय टीम

Advertisement
हैप्पी बर्थडे: सर रविंद्र जडेजा
हैप्पी बर्थडे: सर रविंद्र जडेजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2015 • 06:09 PM

सर रविंद्र जडेजा” आज 27 साल के हो गए हैं। । 6 दिसंबर 1988 को पैदा हुए रविंद्र जडेजा मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा ने अपने खेल से कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थे। आइए जानते हैं “ सर रविंद्र जडेजा” से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2015 • 06:09 PM

1. रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्रसिन्ह अनिरुद्धसिन्ह जडेजा है। उनके पिता अनिरुद्धसिन्ह एक सिक्योरिटी गार्ड थे और मां लता एक नर्स थी। जडेजा की एक बहन भी है और वह अपने पूरे परिवार के साथ गुजरात के जामनगर में रहते हैं।

Trending

2. रविंद्र जडेजा के कई सारे निकनेम हैं। जड्डू, आरजे, रॉकस्टार, बापू और सबसे मशहूर नाम सर रविंद्र जडेजा है जो उन्हें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिया है।

3. रविंद्र जडेजा साल 2006 और 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। जडेजा 2008 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी भारतीय टीम के उप-कप्तान थे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में 13 की औसत से 10 विकेट लिए थे। इस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान विराट कोहली थे।

4. 23 साल से कम उम्र में रविंद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह अकेले भारतीय और दुनिया के आठवें क्रिकेटर हैं। उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ 314, गुजरात के खिलाफ 303 और रेलवे के खिलाफ 331 रन बनाए थे।

5. रविंद्र जडेजा अगस्त 2013 को आईसीसी रैकिंग में वन डे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज थे। कपिल देव, मनिंदर सिंह और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज थे।

6. रविंद्र जडेजा आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स, कोच्चि टस्कर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स । जडेजा आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन रही राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। राजस्थान रॉयल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लघन करने के कारण 2010 में जडेजा के आईपीएल खेलने पर बैन लगा दिया गया था।

7. 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था। इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में जडेजा ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी और दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे।

8. जामनगर में रविंद्र जडेजा का खुद का फार्म हाउस भी है जहां वह खरगोश, कबूतर, कुत्ते, मछली और अन्य पालतू जनवरों को रखते हैं। उनके पास दो घोड़े भी हैं गंगा और केसर जिनपर वह जान छिड़कते हैं।

9. रविंद्र जडेजा 2012 में हुई आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 9.72 करोड़ रूपए में खरीदा था।

10. गुजरात के राजकोट में रविंद्र जडेजा का खुद का रेस्तरां है जिसका नाम जड्डू फूड फिल्ड है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जडेजा ने कहा था कि राजकोट से उनका विशेष लगाव है। यहां के लोग खाने के दीवाने होते हैं और तरह-तरह का स्वाद चखना चाहते हैं। इसलिए मैंने यहां रेस्तरां खोलने का फैसला किया।

11. रविंद्र जडेजा 12 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं। इसलिए वह वन डे क्रिकेट में 12 नंबर की की जर्सी पहनते हैं और यही नही राजकोट में अपने रेस्तरां की शुरूआत भी उन्होंने 12.12.2012 को की थी। 12.12.2012 को ही रविंद्र जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था।

12. रविंद्र जडेजा के पिता उन्हें आर्मी स्कूल में पढ़ाना चाहते थे और चाहते थे कि वह बड़े होकर आर्मी में जांए। जडेजा की बहन नैना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी मां ने रविंद्र जडेजा को क्रिकेटर बनने में सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement