'विराट कोहली और रोहित शर्मा तुम दोनों को जिम्मेदारी लेनी ही होगी'
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने रिएक्ट
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने रिएक्ट किया है। इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अधिक जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करने की सलाह दी है।
इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'आपको कुछ मौके लेने होंगे। रोहित शर्मा ने 105 गेंदें खेलीं। आप यह नहीं कह सकते कि आप 105 गेंद खेलकर सेट नहीं हैं। आपको जिम्मेदारी लेनी होगी और आपको अपने स्ट्रोक खेलने होंगे। विराट कोहली ने भी 17 गेंदें खेलीं। लेकिन उसने क्या किया? उसने 7 रन बनाए, और वह पूरी तरह से बंधा हुआ था।'
Trending
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों ने कभी भी गेंदबाजों पर दबाव नहीं डाला। एक क्रिकेटर के तौर पर पिच का स्वरूप कुछ भी हो, चाहे वह स्विंग हो या स्पिन, अगर आपने 25-30 गेंदें खेली हैं, आपकी आंखें, आपकी आंखों का समन्वय, आपके हाथ का समन्वय, ये सब पिच के अभ्यस्त हो जाते हैं।'
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 26, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #indiancricket #sachintendulkar #sunilgavaskar #viratkohli pic.twitter.com/Cxjdr0B0hb
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में बढ़त 42 रनों की हो गई है।