Advertisement

BREAKING NEWS पैट कमिंस की जगह आईपीएल 2018 में यह तेज गेंदबाज हो रहा है मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (10 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 10, 2018 • 15:42 PM
पैट कमिंस
पैट कमिंस ()
Advertisement

एडम मिल्ने भी एक कमाल के गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए आईपीएल खेल चुके एडम मिल्ने के पास अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा एडम मिल्ने अपनी गेंदबाजी में रफ्तार भी लाते हैं और 150KMP/H की तेजी से गेंद डाल सकते हैं।

साउथ अफ्रीकी युवा तेज गेंदबाज जूनियर दाला भी इस लिस्ट में शामिल है। हो सकता है कि मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट जूनियर दाला को टीम में शामल करें। भारत के खिलाप टी- 20 सीरीज में जूनियर दाला ने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया था। यहां तक कि कोहली भी जूनियर दाला की गेंदबाजी देखकर चकित रहो गए थे।

Trending


सैम करेन इंग्लैंड के तेज गेंजबाज हैं और बल्लेबाजी भी कर सकने में माहिर हैं। सैम करेन केकेआर के लिए चुने गए तेज गेंदबाज टॉम करेन के भाई है। सैम करेन की बात करें तो अभी तक इंग्लैंड के लिए तो नहीं खेले हैं लेकिन उनकी योग्यता के बारे में सभी को पता है। देखने वाली बात होगी कि किसे मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2018 में खेलने का मौका देती है।



Cricket Scorecard

Advertisement