किंग्ल इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स ()
7 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के दूसरे मुकाबले में रविवार (8 अप्रैल) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी।
पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। पंजाब ने एक बार तक फाइनल तक का सफर तय किया है।
दोनों ही टीमों को इस सीजन के लिए नए कप्तान नियुक्त किए हैं। पंजाब के रविचंद्रन अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तान करते हुए नजर आएंगे। वहीं 7 साल बाद दिल्ली की टीम में लौटे गौतम गंभीर ने कप्तानी संभाली है। गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया है।