आईपीएल 2018 में धोनी इस बल्लेबाजी क्रम पर करेगें बल्लेबाजी, कोच का खुलासा
3 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने- सामने होगी। 7 अप्रैल को इस टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक स्पोर्ट्स बेवसाइट से बात करते हुए कहा है कि इस बार के आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए बल्लेबाज के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें तो वहीं दूसरी ओर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी हमारे लिए फिनिशर की भूमिका नहीं निभाएगें।
धोनी की बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हमारे पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे में आईपीएल 2018 के दौरान धोनी ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
Trending
केदार जाधव, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा और ड्वेने ब्रावो जैसे कमाल के खिलाड़ी टीम में हैं ऐसे में धोनी पर ज्यादा भार नहीं दिया जाएगा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बारे में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में शार्दुल ठाकुर काफी अच्छा परफॉर्मेंस करेगें।